अयोध्या। अयोध्या धाम की प्रसिद्ध 84 कोसी परिक्रमा 18 अप्रैल से शुरू हुई, 84 कोसी परिक्रमा पहुंची बीकापुर।
......... मखौड़ा धाम से शुरू किया परिक्रमा जो 23 दिनों में 5 जनपदों से होते हुए 110 गांव से गुजरेगी ।
............. भयंकर धूप, गर्मी और बढ़ते तापमान के बीच जय श्री राम उद्घोष 84 कोसी परिक्रमा में सुनाई पड़ रहे हैं
अयोध्या। अयोध्या धाम की प्रसिद्ध 84 कोसी पारंपरिक परिक्रमा अपने सातवें पड़ाव स्थल बीकापुर क्षेत्र के रामायण कालीन पौराणिक धार्मिक स्थल सीताकुंड पहुंची। धार्मिक स्थल के सरवराह कार व स्थानीय श्रद्धालुओं द्वारा माल्यार्पण करके परिक्रमा में शामिलग साधु संतो का स्वागत किया गया। तथा भोजन जलपान की व्यवस्था की गई। मखौड़ा धाम से विधि विधान के अनुसार पूजन अर्चन के साथ साधु-संतो 84 कोसी परिक्रमा कर रहे हैं।
यह यात्रा 23 दिन में 5 जनपदों से होकर लगभग 110 गांव से गुजरती है। इस दौरान रजवापुर रामगढ़खास ,छावनी रामरेखा, देवकली हनुमान मंदिर विशेषरगंज हनुमानबाग बस्ती से सरयू पारकर अयोध्या के शेरवाघाट श्रृंगीश्रृषि आश्रम महबूब गंज गोसाईगंज टिकरी तारून रामपुर भगन होते हुए बीकापुर क्षेत्र पहुंची है। सूर्यकुंड दराब गंज हेमा सराय आस्तिकन अमानी गंज रौजागांव पटरंगा से बाराबंकी जनपद के बेलखरा मे प्रवेश करेगी यंहा से गोंडा जनपद के देवीगंज दुलारेगंज जम्मूदीप ,भौरीगंज राजा पुर पस्का (संत तुलसीदास की जन्मभूमि) बखरिया,उमरी डिक्सिर अमदही जमदग्नि आश्रम तुलसीपुर नवाब गंज से जनपद बस्ती मे पुनः वापसी रेहली ,सिकंदरपुर होते हुये पुनः मखौड़ा धाम पहुंचेगी जिसके बाद यह यात्रा सरयू तट पर 1 दिन के विश्राम के पश्चात प्राचीन स्थली सीता कुंंड पर इस यात्रा का समापन होगा।
84 कोसी परिक्रमा एक लंबी परिक्रमा है जो 5 जनपदों से होकर गुजरेगी भयंकर धूप व गर्मी में परिक्रमा कर पाना इतना आसान नहीं है फिर भी साधु-संतों ने कमर कस लिया है और 23 दिन में 84 कोसी परिक्रमा को पूरा करेंगे। परिक्रमा में नेपाल देश के आधा दर्जन श्रद्धालुओं के अलावा उत्तर प्रदेश सहित देश के विभिन्न प्रांतों के श्रद्धालु शामिल हैं। इसमें काफी बुजुर्ग और दो छोटे बच्चे भी परिक्रमा कर रहे हैं। महिलाओं की संख्या काफी अधिक है।
देव बक्श वर्मा
Initiate News Agency (INA), अयोध्या