नालंदा\बिहार। परिवारिक कलह में पत्नी और दो मासूम सहित 3 की मौत।
नालंदा\बिहार। नालंदा में दर्दनाक हादसा परिवारिक कलह में पत्नी और दो मासूम सहित 3 की मौत, परिजनों ने ससुराल वालों पर ज़हर देकर हत्या का लगाया आरोप।
![]() |
वीरेंद्र चौधरी, थानाध्यक्ष, नूरसराय थाना नालंदा |
ज़िले के नूरसराय थाना क्षेत्र से इस वक़्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां अहियापुर गांव में एक परिवार के 3 लोगों की मौत ज़हर खाने से हुई है। वहीं घटना के संबंध में मृतक परिजनों ने का कहना है कि दहेज के लिए विवाहिता और दो बच्चों की हत्या कर साक्ष्य छुपाने के उद्देश्य से ससुराल वालों को बच्चे के बीमार होने की सूचना देकर पत्नी प्रियंका और दो साल की मासूम करिश्मा को जलाने गए। जब परिवार वालों को भनक लगी तो पुलिस को सूचित कर अधजला शव बरामद किया। घटना के बाद गांव में सनसनी फैल गई। मृतका की शादी 4 वर्ष पूर्व हुई थी। दो लाख दहेज के लिए हमेशा ससुराल वाले मृतका को पड़ताडित करते थे। वहीं पुलिस नूरसराय थाना प्रभारी वीरेंद्र चौधरी ने बताया कि सूचना मिलने पर घटना स्थल जब पहुंचे तो शव आधा जल चुका था और पुलिस की सूचना मिलने से पूर्व सभी लोग छोड़ कर भाग गए. प्रथम दृष्टया यह मामला हत्या का प्रतीत होता है. शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की तफ़्तीश में जुट गए हैं।
ऋषिकेश
Initiate News Agency (INA), नालंदा, बिहार