कन्नौज। जिले के 1351 वोटरों में।से 1308 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
कन्नौज। एमएलसी चुनाव के मतदान में वोटरों ने जमकर वोट लुटाए। यहां के 10 बूथ पर तय समय तक 96. 81 फीसदी मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया। सौ फीसदी वोटिंग के साथ सौरिख ब्लॉक मतदान में अव्वल रहा। यहां बीडीसी, प्रधान और सभासदों के कुल 163 वोट थे। जिनमें सभी ने अपने अपने वोट का प्रयोग अपने पसंदीदा प्रत्याशी को दिया।
![]() |
राकेश कुमार मिश्रा (डीएम कन्नौज) |
जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्रा में बताया की जिले के 1351 वोटरों में।से 1308 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है। शाम 4 बजे तय वक्त से पहले ही सभी मतदान केंद्रों पर सन्नाटा पसर गया था। पीठासीन अधिकारी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के साथ मतपेटियां फर्रुखाबाद जिले में बनाये गये स्ट्रॉन्गरूम ले गये। डीएम ने बताया कि सकुशल सम्पन्न हुये मतदान की गणना फर्रुखाबाद में होगी।
रहीश खान
Initiate News Agency (INA), कन्नौज