शाहजहांपुर। एसटीएफ बरेली, एसओजी व थाना रामचन्द्र मिशन पुलिस की संयुक्त टीम 13 करोड़ कीमत की अफीम पकड़ी।
----------- पुलिस टीम ने 04 अन्तर्राज्यीय मादक पदार्थ तस्करों को भी गिरफ्तार किया
शाहजहांपुर। एसटीएफ बरेली, एसओजी व थाना रामचन्द्र मिशन पुलिस की संयुक्त टीम ने 04 अन्तर्राज्यीय मादक पदार्थ तस्करों को हाईवे पर खन्नौत पुल के पास से गिरफ्तार किया। जिनके कब्जे से पुलिस टीम ने 13 किलो 200 ग्राम अफीम, 01 स्कॉर्पियो कार, 01 बुलेरो पिकअप व 53 हजार रुपये आदि बरामद किए हैं। बरामद अफीम की अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 13 करोड़ 20 लाख रुपए बताई जा रही है। पकड़े गए तस्करों में दो उत्तराखंड के और दो जनपद बरेली के रहने वाले हैं। पुलिस पूछताछ में तस्करों ने बताया कि वो लोग झारखंड से अफीम खरीदकर उत्तराखंड में सप्लाई करते थे।
एसपी ने बताया कि तस्करों से की गई पूछताछ के दौरान प्रकाश में आए तथ्यों के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
फ़ैयाज़ उद्दीन
Initiate News Agency (INA) , शाहजहाँपुर