सीतापुर। प्री प्राइमरी शिक्षा के अंतर्गत ब्लॉक स्तरीय ईसीसीई कार्यशाला का आयोजन किया गया।
सीतापुर। ब्लॉक संसाधन केंद्र बेहटा पर खंड शिक्षा अधिकारी यशवंत सिंह के नेतृत्व में प्री प्राइमरी शिक्षा के अंतर्गत ब्लॉक स्तरीय ईसीसीई क्रियान्वयन कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें प्राथमिक विद्यालय के नोडल शिक्षक एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को संदर्भदाता ए आर पी विनय कुमार शुक्ला ने विद्यालय स्तर पर बच्चों की उपस्थित एवं उनके शैक्षिक सर्वांगीण विकास तथा गतिविधि आधारित शिक्षा प्रदान करने हेतु प्रतिभागियों को प्रेरित किया।
जिसमें अन्य संदर्भदाता रेनू मिश्रा, मोहम्मद अशरफ, हरिओम मिश्रा, शशि भूषण पांडे, ताज अहमद अंसारी, परसराम, रामजी पटेल ने विषयांतर्गत शिक्षण पर विस्तृत प्रकाश डाला गया। तकनीकी सहयोग गजेंद्र सिंह पाल एवं अनुज कुमार भार्गव ने किया।
शाबान अली
Initiate News Agency (INA), तम्बौर/सीतापुर