कानपुर। संदिग्ध परिस्थितियों में मिला युवक का शव
कानपुर। साढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत मनियपुर मोड़ के पास झाड़ियों में संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का शव मिलने से हड़कम्प मच गया। वही परिजनों को घटना की सूचना मिलते ही कोहराम मच गया। इधर परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है। तो कुछ लोगों द्वारा दुर्घटना से युवक की मौत की संभावना जताई जा रही है। फिलहाल पुलिस जांच में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार गोपालपुर गांव निवासी शिव प्रताप उर्फ छोटू पुत्र प्रवीन प्रजापति का शव कस्बा के जहानाबाद रोड स्थित गैस गोदाम के पास रोड किनारे झाड़ियों में पड़ा मिला, सुबह जानकारी होने पर परिजन मौके पर पहुंचे,सूचना पाकर मौके में पहुंची पुलिस ने घटना की सूचना परिजनों को दी। जहां परिजनों ने अज्ञात लोगों द्वारा युवक का गला दबाकर हत्या का आरोप भी लगाया है, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और जांच पड़ताल में जुटी हुई है।
इब्ने हसन ज़ैदी
Initiate News Agency (INA) , कानपुर