सम्भल। मोक्ष धाम के रास्ते में गंदगी को लेकर उग्र हुए लोग।
सम्भल। विश्व हिंदू शक्ति ने गौ मां सत्ती मोक्ष धाम के रास्ते में गंदगी को लेकर प्रदर्शन करते हुए एक ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौंपा। जिसमें जल्द से जल्द समस्या का समाधान कराने की मांग की गई।
विश्व हिंदू शक्ति संगठन के पदाधिकारियों ने मोक्ष धाम के रास्ते में गंदगी को लेकर प्रदर्शन करते हुए एक ज्ञापन जिला अध्यक्ष सतीश कुमार के नेतृत्व में उप जिलाधिकारी अभिनव गोपाल को सौंपा। जिसमें कहा गया कि चंदौसी रोड पर स्थित हिंदू गौ मां सत्ती मोक्ष धाम है, जो कि रास्ते में ट्रांसपोर्ट मकैनिकओं की दुकान एवं गाड़ियों के पानी द्वारा साफ करने के कार्य भी किए जाते हैं। जिसमें एक डक से गंदा पानी हिंदू मोक्ष धाम वाले मार्ग पर आता है। कोई भी अर्थी निकलती है तो गंदे पानी के ऊपर से निकलने पर कठिनाई का सामना करना पड़ता है। आगे ज्ञापन में कहा गया कि वहाँ स्थित प्राचीन माता मंदिर पर नवदुर्गा में काफी श्रद्धालु भी जाते हैं। कीचड़ के कारण माता के भक्तों को बड़ी कठिनाई का सामना करना पड़ता है। उपजिलाधिकारी अभिनव गोपाल से समस्या का समाधान जल्द से जल्द कराने की मांग की गई।
उवैस दानिश
Initiate News Agency (INA), सम्भल