कानपुर। रूस और यूक्रेन के बीच हो रहे महायुद्ध, मोक्षधाम में हवन कर इस पर विराम लगाने की प्रार्थना की।
कानपुर। रूस और यूक्रेन के बीच हो रहे महायुद्ध से पूरा विश्व चिंतित है। सभी देश चाहते है कि इस महायुद्ध को रोका जाये, सभी अपनी तरफ से इसको रोकने में लगे हुए है, तो वंही कानपुर में युग दधीचि देहदान के संस्थापक मनोज सेंगर ने महाशिवरात्रि पर शव दाह स्थल मोक्षधाम में हवन कर भगवान आशुतोष शंकर से इसपर विराम लगाने की प्राथना करी।
मनोज सेंगर का कहना था कि जिस तरह से दोनो देशों के बीच युद्ध हो रहा है, उससे पूरे विश्व के लोग भयभीत है। इसलिए भगवान शंकर के निवास स्थान शमशान घाट पर महाकाल का अनुश्ठान किया है, सृजन और संहार के देवता महाकाल प्रसन्न हो और युद्ध के इस तांडव को रोके।
मनोज सेंगर |
इसलिए शमशान में शिवार्चन का कार्यक्रम किया गया है।
इब्ने हसन ज़ैदी
Initiate News Agency (INA) , कानपुर