सम्भल। शिक्षा विभाग के दो बाबुओं के खिलाफ हुई कार्यवाही।
सम्भल। शिक्षा विभाग में रहकर रिश्वतखोरी और मनमानी के आरोपों में चर्चा में आए दो बाबुओं के खिलाफ कार्रवाई हुई है वहीं संदिग्ध एबीएसए को अटैच किया गया है।
![]() |
दीपिका चतुर्वेदी, Bsa |
मामला सम्भल नगर क्षेत्र का है जहां मौहम्मद जाहिद और अजहर अब्बास को बीएसए ने सस्पेंड किया है। जाहिद पर शिक्षिका का एरियर निकलवाने के नाम पर रिश्वतखोरी का आरोप है आरोपी का आडिओ वायरल हुआ था। वहीं अजहर अब्बास ने दो सरकारी स्कूल के मलबे को कौड़ियों के भाव नकद रुपए लेकर बेच दिया था। वहीं रिश्वतखोरी मामले में संदिग्ध भूमिका के आरोप में एबीएसए शशिबाला को पद से हटाकर अटैच किया गया है। Bsa दीपिका चतुर्वेदी ने बताया कि दोनों फोर्थ क्लास (बाबुओं)के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी। वहीं एबीएसए की भूमिका की जांच की जा रही है।
उवैस दानिश
Initiate News Agency (INA), सम्भल