पलवल। यू पी के केबिनेट मंत्री का हुआ जोरदार स्वागत
पलवल। हुडा चौक स्थित धर्म पब्लिक स्कूल में एक स्वागत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में यूपी की विधानसभा छाता के विधायक व कैबिनेट मंत्री लक्ष्मीनारायण सिंह ने मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत की। जहां भाजपा के कार्यकर्ताओं द्वारा लक्ष्मीनारायण का फूल मालाओं, पगड़ी बांधकर व चांदी का मुकुट पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया।
![]() |
कैबिनेट मंत्री लक्ष्मीनारायण सिंह |
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी नारायण सिंह ने कहा कि भाजपा के जिला महामंत्री पवन अग्रवाल द्वारा धर्म पब्लिक स्कूल में स्वागत कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जिसमें उन्हें मुख्य अतिथि बनाया गया। उन्होंने कहा पहले से ही यूपी और हरियाणा का आपस में काफी भाईचारा है। पलवल जिला भी यूपी की सीमा से जुड़ा हुआ है और उनका भी यहां के लोगों से काफी लगाव है। उनके पूर्वजों का भी आपस में वर्षों पुराना आपसी पारिवारिक मेल - मिलाप रहा है। चुनाव के समय में भी पलवल जिले से अनेकों कार्यकर्ताओं व लोगों ने उनकी काफी मदद की और उनके समर्थन में छाता विधानसभा में उनके लिए घर - घर जाकर लोगों से वोट करने की अपील की। जिसके लिए वह उनका भी तहे दिल से धन्यवाद करते हैं।
ऋषि भारद्वाज
Initiate News Agency (INA), पलवल