कानपुर। शिवपाल यादव का करीबी दबंग ने अपने दर्जन भर साथी के साथ युवक को किया मरणासन्न, पुलिस ने लिखा गम्भीर धाराओं मे मुकदमा।
कानपुर। कल रात हुई एक घटना में शिवपाल यादव के करीबी एक दबंग ने अपने एक दर्जन साथियों के साथ एक युवक को पहले तो दौड़ाया फिर उसको जमकर मारपीट करने के बाद युवक को मरणासन्न हालत में सड़क किनारे फेंक कर भाग गए सूचना मिलने पर युवक के परिजन मौके पर आए और युवक को उठा कर थाने ले गये।
![]() |
बीबीजीटीएस मूर्ति ( डीसीपी वेस्ट कानपुर ) |
वही आप को बता दे कि कल्यानपुर थाना अंतर्गत पनकी रोड चौकी क्षेत्र में कल रात राजन दिवाकर नाम का युवक होटल मे चाय पी रहा था तभी निशांत रजावत और उसके साथियों ने उसको गली गलौज की कुछ दूर आने के बाद राजन को पकड़कर गिरा लिया उसके बाद शिवपाल यादव का बेहद करीबी दबंग विभु ठाकुर अपने एक दर्जन साथियों के साथ आया और राजन को लाठी-डंडे से जमकर पीटा राजन जब मरणासन्न हो गया तो यह लोग उसको सड़क किनारे फेंक कर भाग गए राजन दिवाकर पर हमले की सूचना मिलते ही उसके परिजन मौके पर आए और पुलिस को सूचना दी पुलिस ने तुरंत घायल को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा जहां पर मेडिकल के उपरांत उसको एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है वहीं घायल के भाई की तहरीर पर थाना कल्यानपुर में बलवा मारपीट और एससी एसटी अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और हमलावरों के घरों में दबिश देकर उनकी गिरफ्तारी की कोशिश की जा रही है.
इब्ने हसन ज़ैदी
Initiate News Agency (INA) , कानपुर