कानपुर। पुलिस ने दबोचे मोबाइल लुटेरे
कानपुर। स्कूटी सवार शातिर लुटेरों ने युवक का मोबाइल लूट लिया। सूचना के बाद एक्शन मोड में आई थाना फजलगंज पुलिस ने दोनों शातिरों को दबोच लिया और उनके पास से लूटा गया मोबाइल और वारदात में प्रयुक्त स्कूटी भी बरामद कर ली है।
घटनाक्रम के मुताबिक सोमवार को उदय प्रताप वर्मा नि0 ग्राम फतेहपुर पोस्ट-जोत थाना वेवर जनपद मैनपुरी का मोबाइल 02 अज्ञात स्कूटी सवारो ने छीन लिया था। फायर स्टेशन के सामने दादनगर ढाल पर दोनो अभियुक़्तों को दबोच लिया। इनकी पहचान आकाश उर्फ नटियल नि0 प्रताप सिंह का हाता ओम चौराहा काकदेव, अभिषेक उर्फ राधे नि0 पुरानी वस्ती चन्देल चौराहा सक्सेना आटा चक्की के पास काकादेव को छीने गये मोबाइल फोन एवं घटना मे प्रयुक्त स्कूटी के साथ गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक देवेन्द्र कुमार दुबे, उ0नि0 भवन सिंह मौर्य, उ0नि0 दीपक गिरी,का0 ऋषि कुमार, का0 कार्तिक कुमार शामिल रहे।
इब्ने हसन ज़ैदी
Initiate News Agency (INA) , कानपुर