मैनपुरी। राशन डीलर की दबंगई नहीं मिलता उपभोक्ताओं को राशन अंगूठा लगवा कर नहीं देता है सरकारी राशन
मैनपुरी। एक तरफ उत्तर प्रदेश सरकार निशुल्क सरकारी राशन देने की बात कर रही है तो वही राशन डीलर की दबंगई और मनमानी के चलते उन्हें राशन मुहैया नहीं कराया जा रहा है इतना ही नहीं राशन डीलर अपने पास राशन कार्ड रखे रखे हुए हैं कार्ड धारकों से अंगूठा लगवा कर आजकल आजकल की कहकर राशन देने से मुकर जाता है जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने पूर्व में कई बार करने के बावजूद भी आज तक कोई भी कार्रवाई नहीं की राशन डीलर अधिकारियों से शिकायत करने की बात कहते हुए धमकी देकर भगा देता है।
पूरा मामला जनपद मैनपुरी के तहसील करहल क्षेत्र के ग्राम साले तालिबपुर का है इस गांव के राशन डीलर शरद कुमार पुत्र अभिनेंद्र सिंह कई वर्षों से सरकारी सस्ते राशन की दुकान चला रहा है जो दबंग होते हुए अपनी मनमानी कर रहा है आरोप है कि कई महीनों से राशन डीलर अंगूठा तो लगवा लेता है लेकिन राशन महिया नहीं कराता जबकि उत्तर प्रदेश सरकार फ्री राशन की बदौलत दोबारा सत्ता में कायम हुई थी लेकिन राशन डीलर की मनमानी के चलते फ्री राशन योजना को सही ढंग से संचालक नहीं कर रहा है।
आरोप है कि इसकी शिकायत गांव के उपभोक्ताओं ने तत्कालीन एसडीएम ऋषि राज से की थी जिन्होंने अपनी आर्थिक लाभ उठाते हुए शिकायत में कोई भी कार्रवाई नहीं की तो वही आज दर्जनों लोगों ने दबंग्ग राशन डीलर की शिकायत जिला अधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह को ज्ञापन देते हुए शिकायत की है और डीलर के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए कोटा निरस्तीकरण का भी मांग की है।
नफीस अली
Initiate News Agency (INA), मैनपुरी