कानपुर। स्पा सेंटर संचालिका की गुंडई
कानपुर। साउथ इलाके में स्पा सेंटर चलाने वाली महिला का आतंक इस कदर बढ़ गया है कि पुलिस भी उसके आगे मेहरबान हो गई। दरसल बिधनू थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक युवती ने बुधवार को डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस को प्रार्थना पत्र लिखा। जिसमें कहा की पास में रहने वाले मसाज सेंटर संचालिका लकी सिंह उर्फ प्रिया और उसके गुर्गे आशीष पांडे पवन, सिंह लगातार धमकाते हैं। युवती का आरोप है कि संबंधित थाना और उच्च अधिकारियों को कई बार प्रार्थना पत्र दिया। लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई। संबंधित सीओ कार्रवाई के नाम पर बार-बार पुलिस कार्यालय बुलाते रहे। लेकिन ना तो आरोपियों के खिलाफ कोई कार्यवाही की ना कोई पूछताछ दरसल महिला का आरोप है कि पुलिस आरोपियों से मिली हुई है आरोपियों पर पुलिस का संरक्षण है।
पीड़िता |
पुलिस आरोपी की मदद करने के लिए पूरे मामले में हीला -हवाली कर मामले को रफा-दफा करने में जुटी है। वहीं एफ आई आर न दर्ज होने से गुंडों के हौसले बुलंद हैं। पीड़ित का कहना है कार्रवाई ना होने पर मसाज सेंटर संचालिका और उसके साथी खुलेआम बोल रहे हैं तूने मेरा क्या कर लिया अब मैं तेरी बेटी को अगवा कर लूंगा और उसको बर्बाद कर दूंगा।
इब्ने हसन ज़ैदी
Initiate News Agency (INA) , कानपुर