पीलीभीत। यूक्रेन से सकुशल घर पहुंचा पीलीभीत का सार्थक
पीलीभीत। यूक्रेन में फंसे जनपद के मझोला कस्बे का सार्थक सक्सेना जो वहां मेडिकल की पढ़ाई कर रहे हैं सकुशल यूक्रेन से अपने घर पहुंच गए हैं उनके घर पहुंचने पर परिवार और नगर में खुशी का माहौल है।
बुधवार को यूक्रेन में मेडिकल की पढ़ाई करने के लिए गए जनपद के मझोला नगर पंचायत के छात्र सार्थक सक्सेना अपने घर सकुशल पहुंच गए हैं उनके घर पहुंचने पर परिजनों को अपार खुशी हो रही है परिवार में जश्न का माहौल है । उनकी कुशलता पूछने के लिए उनके घर रिश्तेदारों और नगर के लोगों का तांता लगा हुआ है हर कोई उत्सुकता के साथ यूक्रेन के हालात के बारे में जानने का प्रयास कर रहा है सार्थक सक्सेना ने बताया कि रूस और यूक्रेन के युद्ध में बहुत विनाश हो रहा है यूक्रेन के हालात बहुत अच्छे नहीं है बॉर्डर से शेल्टर होम तक पहुंचने के लिए काफी किलोमीटर पैदल रास्ता तय करना पड़ा। परिवार का प्यार, प्रशासनिक एवं सरकारी प्रयास से मैं स्वदेश सकुशल आ गया हूं।
कुंवर निर्भय सिंह
Initiate News Agency(INA), पीलीभीत