कन्नौज। यूक्रेन में फंसे भारतीयों को वापस लाने के लिये सपा महिला सभा की प्रदेश सचिव ने राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा
कन्नौज। यूक्रेन रूस युद्ध के बाद विदेशों में फंसे भारतीयों को वापस लाने के लिये सपा में राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा है। सपा महिला सभा की प्रदेश सचिव शशिमा सिंह ने आज राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा। समर्थकों के साथ कलेक्ट्रेट पहुंची सपा नेत्री ने कहा कि यूक्रेन के मौजूदा हालात बेहद खराब है। वहां हजारों भारतीय छात्र भूखे प्यासे रहकर बंकरों में छिपकर अपनी जान बचा रहे हैं। यूक्रेन की सरकार उनकी कोई मदद ओर पा रही है और न रूसी सैनिक उन पर कोई रहम कर रहे हैं।
शशिमा सिंह दोहरे (प्रदेश सचिव सपा महिला सभा) |
शशिमा सिंह का कहना है कि ऐसे में हमारी केंद्र सरकार को फंसे भारतीयों को सुरक्षित घर पहुंचाने के इन्तिजाम करना चाहिये। उन्होंने बताया कि कन्नौज के ही करीब 10 बच्चे अभी भी यूक्रेन में रोमानिया और पोलैंड बॉर्डर पर फंसे है। उनके परिजन लगातार सरकार से बच्चो को लाने की गुहार लगा रहे हैं। राष्ट्रपति को भेजे ज्ञापन में सपा नेत्री ने उनसे केंद्र सरकार को निर्देश दे जल्द से जल्द फंसे लोगों को वापस लाने की मांग की है।
रईस खान
Initiate News Agency (INA), कन्नौज