देवबंद। त्रिवेणी शुगर मिल में मनाया गया राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस
......... कर्मचारी मिलजुलकर कार्य करें एवं जोखिम उठाने से बचें: पाण्डेय
देवबंद। त्रिवेणी शुगर मिल में शुक्रवार को राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस मनाया गया। इसमें आग बुझाने का प्रदर्शन किया गया। साथ ही अधिकारियों ने मिल कर्मियों को सुरक्षा से संबंधित सुझाव दिए और उन्हें शपथ ग्रहण कराई।
राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस पर शुगर मिल में शपथ ग्रहण करते अधिकारी व कर्मचारी |
यूनिट हेड पुष्कर मिश्र के नेतृत्व में 51वें राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस पर मिल प्रांगण में कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसमें पुष्कर मिश्र ने कर्मचारियों को स्वास्थ्य, सुरक्षा एवं पर्यावरण संरक्षण की शपथ ग्रहण कराई। कहा कि अनमोल जीवन को सुरक्षित रखना हम सबकी जिम्मेदारी है। साथ ही हमें पर्यावरण संरक्षण के लिए भी कार्य करने चाहिए। उपमहाप्रबंधक (मानव संसाधन एवं प्रशासन) श्रीकांत पांडेय ने कहा कि कर्मचारी मिलजुलकर कार्य करें एवं जोखिम उठाने से बचें। अग्निशमन अधिकारी प्रतीश कुमार की टीम द्वारा आग बुझाने से संबंधित जानकारियां दी गईं। इसमें महाप्रबंधक गन्ना आरके टाया, महाप्रबंधक उत्पादन आरके मित्तल, डीएसवीएस रेड्डी आदि मौजूद रहे।
शिबली इकबाल
Initiate News Agency (INA), देवबंद