बिजनौर। भारतीय किसान यूनियन द्वारा तीन मंडलों में सभी थानों के गेट पर किसानों की गिरफ्तारी को लेकर धरना प्रदर्शन
बिजनौर। धामपुर कोतवाली के बाहर मुजफ्फरनगर में 4 किसानों को गिरफ्तार करने व टिकैतपरिवार को अज्ञात फोन से धमकी देने के संबंध में धरना प्रदर्शन कर अपनी मांगों को पूरा करने के लिए धामपुर कोतवाली के बाहर जमकर नारेबाजी व जोरदार प्रदर्शन किया।
![]() |
राजेंद्र सिंह तहसील अध्यक्ष भारतीय किसान यूनियन |
भारतीय किसान यूनियन के नेता राजेंद्र सिंह ने बताया मुजफ्फरनगर में एक ही परिवार में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी। जिसको लेकर दोनों पक्ष थाने चले गए थे जिसमें से एक परिवार चौधरी साहब के यहां फैसले को लेकर गया था।
जिसको लेकर वहां के कोतवाल ने दोनों पक्षों को गिरफ्तार कर लिया जिससे भारतीय किसान यूनियन में भारी रोष व्याप्त हो गया और सहारनपुर मुरादाबाद मेरठ तीनों मंडलों में सभी थानों पर धरना प्रदर्शन किया जा रहा है
दिनेश कुमार प्रजापति
Initiate News Agency (INA), धामपुर जनपद बिजनौर