बिजनौर\धामपुर। प्रियंका मॉडर्न सीनियर सेकेंडरी स्कूल में प्लेग्रुप नर्सरी वेकेजी के छात्रों तथा उनके अभिभावकों के स्वागत के लिए प्रेशर कार्यक्रम का आयोजन
बिजनौर\धामपुर। प्रियंका मॉडर्न सीनियर सेकेंडरी स्कूल में प्लेग्रुप नर्सरी वेकेजी के छात्रों तथा उनके अभिभावकों के स्वागत के लिए प्रेशर कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस दौरान छोटे-छोटे बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया।
नौरंगाबाद स्थित प्रियंका मॉडल स्कूल में रानी कोऑर्डिनेटर अदिति राणा ने अभिभावकों से अपने 5 वर्ष के बच्चों का सभी वैक्सीन पूरा कराने की अपील करते हुए कार्यक्रम की सराहना की, स्कूल के एमडी राणा प्रियंकर सिंह ने भी अभिभावकों को संबोधित कर बच्चों को भविष्य उज्जवल बनाने के लिए बचपन से ही उनकी नियम मजबूत कराने का आह्वान किया प्रधानाचार्य नए विद्यालय के 37 वर्ष के इतिहास पर प्रकाश डाला।
इस दौरान छोटे-छोटे बच्चों द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रम अभिभावकों के आकर्षण का केंद्र बना रहा। इस दौरान वंदना शर्मा निरुपमा शर्मा पूजा रानी पूजा शर्मा रितु मोनिका रेनू रानी नीमा नेहा सरिता विमलेश शालू एस के देवरा डीपी सिंह मोहित चौहान नूतन आदि का सहयोग रहा।
दिनेश कुमार प्रजापति
Initiate News Agency (INA), धामपुर जनपद बिजनौर