संभल। होली के दिन फायरिंग और पथराव कर माहौल बिगाड़ने वाले 8 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया।
संभल। फायरिंग और पथराव की बड़ी घटना कैलादेवी थाना के गांव मूसापुर में हुई थी जिसमें दर्जन भर लोग घायल हुए थे, फायरिंग का वीडिओ भी वायरल हुआ था।
![]() |
राकेश सिंह , सीओ |
पुलिस ने दोनों पक्षों की ओर से केस दर्ज किया था, घटना में शामिल 8 आरोपियों को पुलिस ने मंगलवार को अरैस्ट कर मेडिकल कराया है पुलिस के अनूसार 5 आरोपी एक पक्ष के तथा 3 दूसरे पक्ष के हैं.सभी आरोपियों का मेडिकल कराकर पुलिस ने उन्हें न्यायालय में पेश किया है।
उवैस दानिश
Initiate News Agency (INA), सम्भल