सम्भल। जिले के करीब 19000 लाभार्थियों की पेंशन पर लटकी तलवार
.......... आधार से सीडिंग नहीं कराया तो बंद हो जाएगी पेंशन
........... जिला समाज कल्याण अधिकारी शैलेंद्र गौतम ने दी जानकारी
सम्भल। अगर आप वृद्धावस्था एवं विधवा पेंशन के लाभार्थी हैं और आपने आधार को प्रमाणित एवं सीडिंग नहीं कराया है तो तत्काल करा लें अन्यथा अगले फाइनेंशियल ईयर यानि नए वित्तीय वर्ष से आपको पेंशन का लाभ मिलना बंद हो जाएगा।
![]() |
शैलेंद्र गौतम, जिला समाज कल्याण अधिकारी, सम्भल |
दरअसल विधवा एवं वृद्धावस्था पेंशन के लाभार्थियों से शासन ने आधार को प्रमाणित करा कर सीडिंग कराने का आदेश जारी किया है जिन लाभार्थियों ने अब तक शासन के निर्देश को अनसुना किया है शीघ्र आदेश पर अमल करें जिससे उन्हें पेंशन का लाभ मिल सके इस संबंध में जिला समाज कल्याण अधिकारी शैलेंद्र गौतम ने बताया कि शासन के आदेश के संबंध में मुनादी कराई जा चुकी है मगर सम्भल में करीब 21000 वृद्धावस्था पेंशन के लाभार्थियों में से सिर्फ करीब 2000 ने ही आधार प्रमाणित और सीडिंग कराया है जबकि 19000 विधवा पेंशन धारक हैं समाज कल्याण अधिकारी ने पेंशन लाभार्थियों से जल्द से जल्द प्रमाणीकरण और सीडिंग कराने को कहा है जिससे सभी को पेंशन का लाभ मिल सके उन्होंने कहा कि आदेश पर अमल न करने वाले लाभार्थियों की अगले वित्तीय वर्ष से पेंशन बंद हो जाएगी।
उवैस दानिश
Initiate News Agency (INA), सम्भल