कन्नौज। 10 मार्च को होने वाली मतगणना की तैयारियों को लेकर डीएम ने जरूरी दिशा-निर्देश दिए।
कन्नौज। 10 मार्च को होने वाली मतगणना की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्रा व पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा ने आज मंडी समिति पहुंच व्यवस्थाओं का जायजा लिया। डीएम ने मौके पर मौजूद अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए।
कन्नौज सदर तहसील स्थित नवीन मंडी स्थल में जिले की तीनों विधानसभाओं की मतगणना होना है। मंडी परिसर में ही सभी ईएवीएम त्रिस्तरीय सुरक्षा के साथ स्ट्रॉन्गरूम में बंद हैं। मतगणना के लिये 1 मार्च से तैयारियां शुरू कर दी गयी हैं। डीएम एसपी ने आज मतगणना स्थल पर व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए मौके पर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। मतगणना को देखते हुए मंडी परिसर में सभी तरह के स्टॉल व पांडाल में सारी व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए।
राकेश कुमार मिश्रा (डीएम कन्नौज) |
जानकारी के मुताबिक प्रत्येक विधानसभा में 14-14 टेबल मतगणना के रहेंगे व इसके अलावा प्रत्येक विधानसभा में बैलेट पेपर हेतु मतगणना की 01 टेबल अलग से रहेगी। उन्होंने बताया कि बिना अधिकृत कार्ड के प्रवेश वर्जित रहेगा, मोबाइल फोन अलाउड नहीं होगा।
रईस खान
Initiate News Agency (INA), कन्नौज