अयोध्या। अयोध्या में फीके चुनाव प्रचार व नामांकन की प्रक्रिया चल रही है
---अयोध्या में तीसरे दिन पाँचो विधानसभाओं को मिलाकर कुल 03 नामांकन हुए
अयोध्या। अयोध्या जनपद में 5 विधानसभा क्षेत्र है। 2017 मे पांचो विधानसभा क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी का कब्जा है। उसके पूर्व 2012मे समाजवादी पार्टी का कब्जा था।सांसद भी भाजपा के है। मेयर भी भाजपा के हैं। किंतु इस बार चुनाव की गति बहुत धीमी दिखाई पड़ रही है। प्रथम दिन व द्वितीय दिन कोई भी नामांकन नहीं हुआ। तीसरे दिन मात्र 3 नामांकन हुए हैं। लगता है कि इस बार चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों की संख्या कम रहेगी। तीसरे दिन पाँचो विधानसभाओं को मिलाकर 03 नामांकन हुए एवं 39 नामांकन पत्र बिके।
निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधान सभा सामान्य निर्वाचन- 2022 को जनपद के सभी विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के लिये 01 फरवरी को जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा जनपद में निर्वाचन की अधिसूचना जारी हुई।
प्रथम व द्वितीय दिन कोई भी नामांकन नहीं हुआ तीसरे दिन पाँचो विधानसभाओं को मिलाकर कुल 03 नामांकन दाखिल हुए। 39 नामांकन पत्र राजनैतिक/गैर राजनैतिक दलों के प्रत्याशियों द्वारा लिये गये।
275-अयोध्या विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी वेद प्रकाश गुप्ता ने एक सेट में व समाजवादी पार्टी प्रत्याशी तेज नारायण पांडे ने दो सेट में तथा 276 गोसाईगंज विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी श्रीमती आरती तिवारी जो खब्बू तिवारी की पत्नी हैं ने तीन सेट में नामांकन पत्र जमा किया गया।
इसके साथ ही 274-बीकापुर विधानसभा, 271-रूदौली विधानसभा तथा 273-मिल्कीपुर विधानसभ क्षेत्र में किसी प्रत्याशी द्वारा कोई भी नामांकन नहीं किया गया। नाम निर्देशन के तीसरे दिन 271-रूदौली विधानसभा में 09 नामांकन फार्म,
273-मिल्कीपुर विधानसभा में 05 नामांकन फार्म,
274-बीकापुर विधानसभा में 12 नामांकन फार्म,
275-अयोध्या विधानसभा में 07 नामांकन फार्म एवं
276-गोशाईगंज विधानसभा में 06 नामांकन फार्म
(कुल 39) प्रत्याशियों एवं उनके प्रतिनिधियों ने फार्म लिया।
पांचों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के नामांकन कक्षों में रिटर्निंग आफिसर्स द्वारा पूर्वान्हन 11 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक नामांकन सम्बंधी कार्यवाही कड़ी पुलिस सुरक्षा एवं सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में की जा रही है।
नामांकन दाखिला के साथ चुनावी प्रचार भी तेजी से चल रहा है। प्रत्याशी एवं उनके समर्थक गांव- गांव, मोहल्ला- मोहल्ला जाकर टोली बनाकर चुनाव प्रचार कर रहे हैं। लेकिन गत चुनाव की तरह इस बार चुनाव में उल्लास नहीं देखा जा रहा है। जैसा कि पहले कार्यकर्ता समर्थक और प्रत्याशी मेहनत के साथ जनता के बीच जाकर चुनावी रंग दिखाते थे।
देव बक्श वर्मा
Initiate News Agency(INA) अयोध्या