अलीगढ़: बसपा सुप्रीमो उड़न खटोले से पहुंची जनसभा स्थल, सातों प्रत्याशियों के पक्ष में जनसभा को करेगी संबोधित
अलीगढ़: यूपी के अलीगढ़ जिले में 10 फरवरी को प्रथम चरण का मतदान होना है। मतदान से पहले सभी दलों के बड़े नेता अपने-अपने प्रत्याशियों के पक्ष में चुनावी जनसभाएं करने के साथ ही कड़ी मशक्कत के साथ जनसभा और चुनावी रोड शो करते हुए नजर आ रहे हैं। 2022 विधानसभा चुनाव के मद्देनजर 10 फरवरी को होने वाले मतदान से पहले बसपा से सुप्रीमो भी अन्य दलों के मुकाबले कहां पीछे रहने वाली थी।जहां यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री एवं बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती नुमाइश मैदान में सातों विधानसभा के सातों बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशियों के पक्ष में एक जनसभा को संबोधित करने के लिए हेलीकॉप्टर से अलीगढ़ पहुंची है।
जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ में 2022 विधानसभा चुनाव के मद्देनजर उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं बसपा सुप्रीमो सातों विधानसभा के 7 प्रत्याशियों के पक्ष में 10 फरवरी को प्रथम चरण के होने वाले मतदान को लेकर जनसभा को संबोधित करने के लिए उड़न खटोले से नुमाइश मैदान की ऐतिहासिक जमीन पर बसपा सुप्रीमो के हेलीकॉप्टर दस्तक दी है।
हेलीकॉप्टर से जनसभा को संबोधित करने के लिए पहुंची बसपा सुप्रीमो मायावती अलीगढ़ जिले के सातों प्रत्याशियों के पक्ष में लोगों से वोट डालने की अपील करते हुए जनसभा को संबोधित करेगी। इस दौरान बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पूर्व मुख्यमंत्री मायावती की जनसभा को लेकर सभी तैयारियां पूरी की गई हैं। जनसभा स्थल पर चप्पे-चप्पे पर पुलिस कर्मी पूरी मुस्तैदी के साथ तैनात नजर आए हैं। तो वही 7 विधानसभा के सातों बसपा प्रत्याशी जनसभा स्थल पर मौजूद हैं।
Initiate News Agency(INA)