कानपुर। महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर पुलिस प्रशासन अलर्ट
कानपुर। महाशिवरात्रि के पावन पर्व कल है जिसको देखते हुए पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के लिहाज से कानपुर के प्राचीन शिव मंदिर आनंदेश्वर में आज से ही डेरा डाल दिया है।ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर आनन्द प्रकाश तिवारी ने बताया कि भक्तों की भारी संख्या में आने के चलते यहां पर सभी दुकानदारों को अपनी दुकानें पीछे करने के निर्देश देने के साथी आने जाने वाले भक्तों के रास्ते को पूरी तरह साफ कर दिया गया है।
आनन्द प्रकाश तिवारी (ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर ) |
इसके अलावा चप्पे-चप्पे पर पुलिस फोर्स मंदिर में तैनात रहेगी। सुरक्षा के लिए मंदिर में लगे सीसीटीवी आसपास लगे सीसीटीवी पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी इस मंदिर में आने वाले भक्तों को मंदिर से कुछ दूर पूर्वी अपने वाहन खड़े कर पैदल मंदिर दर्शन के लिए आना होगा।
इब्ने हसन ज़ैदी
Initiate News Agency (INA) , कानपुर