शाहजहाँपुर। विधायक वीर विक्रम सिंह के भाई सपा में शामिल
...... सौरभ सिंह बोले सपा को वोट कर राजेश यादव को विधायक बनाये
..... सौरभ सिंह के पिता छोटे मुन्ना सिंह की समाधि पर राजेश यादव ने चढ़ाए श्रद्धा के फूल
शाहजहाँपुर। कटरा विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी के मौजूदा विधायक वीर विक्रम सिंह प्रिंस को अपने परिवार से ही करारा झटका लगा है। उनके भाई सौरव सिंह ने इस चुनाव में सपा प्रत्याशी राजेश यादव को वोट देने की अपील की।
उन्होंने कहा कि सभी लोग सपा को वोट कर राजेश यादव को विधायक बनाएं। बुधवार को समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी पूर्व विधायक राजेश यादव डभौरा में जनसंपर्क कर रहे थे। इसी दौरान वह भाजपा विधायक वीर विक्रम सिंह के चाचा छोटे मुन्ना सिंह के आवास पर पहुंचे। जहां वीर विक्रम सिंह के चचेरे भाई सौरभ सिंह ने राजेश यादव का स्वागत किया और उन्हें चुनाव में मदद का आश्वासन दिया। सौरभ सिंह ने डभौरा गांव में सपा प्रत्याशी राजेश यादव के साथ भ्रमण कर ग्रामीणों से सपा को वोट देने की अपील।
इससे पहले पूर्व विधायक राजेश यादव सौरभ सिंह के पिता छोटे मुन्ना सिंह की समाधि पर गए जहां उन्होंने श्रद्धा के पुष्प चढ़ाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर पूर्व ब्लाक प्रमुख सत्येंद्र सिंह, गोपाल तोमर, सत्यपाल यादव, नन्हे मौर्य, प्रदीप सिंह समेत आदि मौजूद थे।
फ़ैयाज़ उद्दीन
Initiate News Agency (INA) , शाहजहाँपुर