शाहजहाँपुर: गुंडाराज और दबंगई से त्रस्त जनता इस बार तिलहर में करेगी बदलाव- जितिन प्रसाद
शाहजहाँपुर: तिलहर विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी सलोना कुशवाहा के पक्ष में आयोजित सभाओं के दौरान यूपी के मंत्री जितिन प्रसाद ने कहा कि तिलहर क्षेत्र की जनता पिछले कई वर्षों का हिसाब इस बार चुकता करने जा रही है। गुंडाराज और दबंगई से त्रस्त तिलहर की जनता अब बदलाव का मन बना चुकी है।
जिनकी जमीनों पर कब्जे हुए, फर्जी मुकदमे दर्ज करवाकर जिनको जेल भेजा गया ऐसे दर्जनों परिवार 14 तारीख को परिवर्तन के गवाह बनेंगे। उन्होने कहा कि तिलहर क्षेत्र में विकास के नाम पर एक ईंट भी नहीं लगाई गई अगर विकास किसी का हुआ है तो अपने आप को जमीनी कहने वाले नेताजी का हुआ है। इसलिए तिलहर क्षेत्र की जनता ने इस बार सलोना कुशवाहा को विधायक बनाने की ठान ली है।
सलोना को मिल रहे अपार जनसमर्थन से साफ जाहिर होता है कि तिलहर क्षेत्र में बदलाव होगा। मंत्री जितिन प्रसाद ने तिलहर की जनता से कहा कि भाजपा प्रत्याशी सलोना कुशवाहा के पक्ष में इतना बटन दबाओ कि विरोधियों की हवा निकल जाए।
फ़ैयाज़ उद्दीन
Initiate News Agency(INA) शाहजहाँपुर