कानपुर। राकेश टिकैत ने सरकार को कोसते हुए कहा कि, ये सरकार किसान विरोधी नीतियों के तहत कार्य कर रही है।
कानपुर। किसानों के सबसे बड़े नेता राकेश टिकैत कानपुर पहुचे यहाँ पर पहुचकर उन्होंने प्रेस वार्ता कर सरकार को कोसते हुए कहा कि, ये सरकार किसान विरोधी नीतियों के तहत कार्य कर रही है। जिस तरह से किसानों की हत्या करने वाले भाजपा नेता आज भी खुले में घूम रहे है। उन्होंने आरोप लगाते हुए ये भी कहा कि सरकार ने किसान आन्दोलन खत्म करवाने को लेकर किसानों से लिखित शिकायत पत्र भी प्राप्त किया था।
राकेश टिकैत, किसान नेता |
लेकिन अभी तक उस पर कोई भी सुनवाई नही हुई है। सरकार केवल जाति धर्म की राजनीति कर रही है। और यही कारण है कि जनता इन्हें अब इन्हें सभी जगह से नकार रही है। उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव है। और जनता को सरकार नीतियों के खिलाफ जागरूक करने के उद्देश्य से हम प्रदेश के तमान शहरों में जाकर किसानों की मांग और उनके अधिकार के प्रति जागरूक करने के लिय पर्चे बांटकर विरोध करेंगे।
इब्ने हसन ज़ैदी
Initiate News Agency (INA) , कानपुर