शाहजहाँपुर: अमर शहीद की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया
शाहजहाँपुर: आज कलेक्ट्रेट स्थित जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास केंद्र के प्रांगण में अमर बलिदानी परमवीर चक्र विजेता नायक जदुनाथ सिंह की प्रतिमा पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन रामसेवक द्विवेदी तथा अपर जिलाधिकारी वित्त व राजस्व गिरजेश चौधरी ने माल्यार्पण किया तथा भावपूर्ण अपनी श्रंद्धाजलि दी।
इससे पूर्व अमर नायक जदुनाथ सिंह के पैत्रिक गांव खजूरी, तहसील कलान स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। परमवीर नायक जदुनाथ ने आजादी मिलने के तुरंत बाद 6 फरवरी1948 को भारत, पाकिस्तान युद्ध के समय अपना सर्वाेच्च बलिदान दिया था। शहीद की प्रतिमा पर आई पी एस अधिकारी सरवन,उपकृषि निदेशक, उपजिला मजिस्ट्रेट दसरथ,जिला सूचना अधिकारी आदि ने भी अमर शहीद की प्रतिमा की माल्यार्पण किया।
फ़ैयाज़ उद्दीन
Initiate News Agency(INA), शाहजहाँपुर