सीतापुर। बिजली विभाग की लापरवाही से बच्चे का जीवन खतरे में।
सीतापुर। थाना सदरपुर ग्राम अहिबन पुरवा वालों के बार बार कहने पर भी बिजली विभाग ने नहीं हटाया झूलते तारों को और बच्चा जिंदगी की लड़ाई लड़ रहा है। जहां पर आज दोपहर करीब 1:00 बजे अल्तमश पुत्र रिजवान जिसकी उम्र 8 वर्ष बताई जा रही है वह घर की छत पर खेल रहा था तभी अचानक घर के ऊपर झूल रहे हाईटेंशन तार की चपेट में आ जाने के कारण वह जिंदगी और मौत से लड़ रहा है।
ग्रामीणों ने कई बार बिजली विभाग के जेई से तार हटाने की प्रार्थना की लेकिन जेई ने ₹100000 की मांग की ऐसा परिजनों का आरोप है। सबसे बड़ा सवाल तो यह है की बिजली विभाग से संबंधित पावर हाउस देवरिया की लापरवाही की वजह से बच्चे की जान पर आ गई।
और बिजली विभाग अपनी ही गलती को सही करने के लिए लाखों रुपए की डिमांड कर रहा है।साथ में जी यह भी कह रहा था कि यह भाजपा सरकार है इसमें ऊपर से लगाकर नीचे तक लोगों को रुपया देना पड़ता है। यह गंभीर आरोप परिजन फूट-फूटकर रोते हुए लगाते गए। फिलहाल सीएचसी महमूदाबाद से प्रारंभिक इलाज कर उसे जिला मुख्यालय रेफर कर दिया गया।
शाबान अली
Initiate News Agency(INA)