बिजनौर। सात फरवरी को देश के प्रधानमंत्री का दौरा, विशाल जनसभा को करेंगे संबोधित
बिजनौर। आगामी 7 फरवरी को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दौरा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिजनौर वर्धमान के मैदान में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे बिजनौर के आईटीआई मैदान में हेलीपैड बनाया गया है। वही वर्धमान कॉलेज के मैदान में कार्यक्रम स्थल मंच आदि सभी चीजों का बिजनौर एसपी व डीएम ने जायजा लिया और सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए हैं।
धर्मवीर सिंह एसपी बिजनौर |
दरअसल देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 7 फरवरी को बिजनौर के दौरे पर है। बिजनौर पहुंचने के बाद भाजपा के 1 हजार कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे और बाद में वर्धमान कॉलेज के मैदान में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे इसी को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम स्थल व हेलीपैड पर पहुंचकर जायजा लिया और बाद में बिजनौर एसपी डॉ धर्मवीर सिंह व डीएम उमेश मिश्रा पुलिस बल के साथ कार्यक्रम स्थल पहुंचे और वहां पर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया इस दौरान एसपी डॉ धर्मवीर सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री की सुरक्षा के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं और बाहर से कुछ आईपीएस अधिकारी भी स्पेशल तौर पर आ रहे हैं।
दिनेश कुमार प्रजापति
Initiate News Agency (INA), धामपुर जनपद बिजनौर