सीतापुर। स्पर्श कुष्ठ रोग जागरूक अभियान के अंतर्गत मुन्ना जादूगर ने जादू के कई खेल दिखाकर लोगों को किया जागरूक
सीतापुर। स्पर्श कुष्ठ रोग जागरूक अभियान के अंतर्गत मुन्ना जादूगर ने जिला चिकित्सालय परिसर सीतापुर में अपना प्रदर्शन दिखाकर जिसके माध्यम से लोगों को कुष्ठ रोग के बारे में जागरूक किया।
दर्शकों के समक्ष रोगियों के प्रति भेदभाव न करें गलत भ्रांतियों को दूर करें और कुछ रोग के दवा एमडीटी के बारे में बताया जादूगर ने जादू के कई खेल दिखाकर लोगों को जागरूक किया।
मौके पर उपस्थित मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ आर के सिंह डीएलसी डॉ अनुभव पांडे एनएम एस नरेंद्र नाथ चौबे फिजियोथैरेपिस्ट डॉक्टर पीयूष कुमार बाजपेई एनएमएस अशोक मिश्रा आदि समस्त जिला चिकित्सालय के स्टाफ मौजूद रहे।
शाबान अली
Initiate News Agency (INA), तंबौर सीतापुर