देवबंद। सामान के पैसे मांगने पर चार युवकों ने दो बेटियों सहित माॅ को मारपीट कर किया घायल
.... पीडित ने कोतवाली में तहरीर देकर लगायी न्याय की गुहार
देवबंद। घरेलू सामान के पैसे मांगने पर चार युवकों ने मां व दो बेटियों को लाठी-डंडों से मारपीट कर घायल कर दिया। ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर हमलावरो से तीनों मां बेटियों को बचाया। पीड़ित परिवार ने कोतवाली पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी। कोतवाली में दी तहरीर में देवबंद क्षेत्र के गांव बड़ेढही मजबता निवासी नीता पत्नी राजवीर ने बताया कि वह अपनी दुकान पर बैठी हुई थी कि तभी गांव का अमरीश उससे सामान लेने आया घरेलू सामान लेने के बाद जब वह वापिस जाने लगा तो उसने पैसे मांगे जिस पर वह गाली गलौज करने लगा कुछ ही देर में अपने साथ अपने परिवार के अन्य तीन सदस्यों को लेकर आया और उसके साथ मारपीट करने लगा। नीता का आरोप है कि उसे बचाने के लिए जब उसकी दो बेटियां नोरती और मनीषा आई तो आरोपियों ने उनके साथ भी मारपीट करते हुए दोनों को घायल कर दियां।
शोर-शराबा सुनकर गांव के काफी लोग मौके पर जमा हो गए जिन्होंने तीनों मां बेटियों को चारों आरोपियों के चुंगल से छुड़ाया। पीड़ित नीता ने कोतवाली पहुंचकर चारों आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस का कहना है कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी गई है और दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी।
शिबली इकबाल
Initiate News Agency (INA), देवबंद