कानपुर: आर्य नगर विधान सभा कांग्रेस प्रत्याशी से छोटे व्यापारियों एवं दुकानदारों ने भाजपा सरकार में अपने चौपट व्यापार की चर्चा की
कानपुर: आर्य नगर विधान सभा कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद जायसवाल ने क्षेत्र में विभिन्न कमरा बैठकों के साथ ही मोती मोहाल, लक्ष्मीपुरवा, कर्नलगंज, बेकनगंज, परमट व आस-पास आदि क्षेत्रों में सघन जनसंपर्क किया, छोटे व्यापारियों एवं दुकानदारों ने भाजपा सरकार में अपने चौपट व्यापार की सार्वधिक चर्चा की व उत्साहपूर्वक प्रमोद जायसवाल को समर्थन देने का आश्वासन दिया।
युवाओं ने गगनभेदी नारों के साथ सभी क्षेत्रवासियों व दुकानदारों से मुलाकात व बातचीत की तथा कांग्रेस के पक्ष में वोट करने की अपील की। आवश्यक एवं अतिरिक्त 214 आर्य नगर विधानसभा कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद जायसवाल जी को परमट की निर्दलीय पार्षद सुश्री कीर्ति अग्निहोत्री ने माला पहनाकर टीका लगाकर व मिठाई खिलाकर चुनाव में सहयोग का आश्वासन दिया।
जनसंपर्क अभियान में राजेन्द्र सप्पू, रामदौर सविता, हरीश गुप्ता, सुनील राठौर, रम्मू मिश्रा, सुरेश अग्रहरि, सतीश गुप्ता, नमिता कनौजिया, कीर्ति अग्निहोत्री निर्दली पार्षद, बब्लू, अनुज शर्मा, राजेश सोनकर, चन्द्रशेखर सिंह, बब्लू, गंगा प्रसाद भारती, सुरेश द्विवेदी, पारूल, सचिन, बच्चा पहलवान, दीपक कठेरिया, मो० कलीम, राजेश जायसवाल, नरेश गुप्ता, नदीम सिद्दीकी, वरूण गुप्ता, विशाल विरहा, सरदार सनी सिंह आदि उपस्थित रहे।
Initiate News Agency(INA)