नागल\सहारनपुर। भीषण सड़क हादसे में मां बेटे की दर्दनाक मौत
नागल\सहारनपुर। स्टेट हाईवे 59 पर थाना नागल क्षेत्र के साधारणसिर घूम के निकट भीषण सड़क हादसे में मां बेटे की दर्दनाक मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार सांय करीब पांच बजे की घटना है कि बाइक सवार मोनू कुमार पुत्र शीशराम 35 निवासी सरकडी थाना नागल जिला सहारनपुर अपनी वृद्ध मां भागवंती 55 को लेकर पहांसू से आ रहा था कि जैसे ही वह साधारणसिर घूम पर पहुंचे तो मुजफ्फरनगर की तरफ से आ रही तेज रफ्तार सेंट्रो कार संख्या UK12A7080 ने जोरदार टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक सवार दादी पोते उछलकर बीच सड़क में काफी दूर जा गिरे और कार घिसटते हुए करीब 100 मीटर दूर जाकर रुकी तथा सड़क चलते एक अन्य बाइक सवार भी इस घटना में काफी चोटिल हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी बीनू चौधरी व गठबंधन प्रत्याशी समर्थको की कार में सवार युवकों तथा पीआरवी 112 की टीम ने मौके पर पहुंचकर घायलों को स्थानीय अस्पताल भिजवाया जहां से दोनो घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल ले जाते समय युवक की रास्ते में ही मौत हो गई जबकि वृद्ध महिला को गंभीर हालत के चलते जिला अस्पताल से हायर सेंटर रेफर कर दिया गया जहां रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। दुखोका पहाड़ टूटने पर घरमें कोहराम मचा हुआ है। घर में हुई दो मौत से गांव में शोक छा गया। कार को पुलिस ने अपने में ले लिया है जबकि चालक फरार हैं।
शिबली इकबाल
Initiate News Agency (INA), देवबंद