पीलीभीत। जनपद में होने वाले चौथे चरण के चुनाव के सिंबल वितरित
........ विधानसभा सदर से 9 बरखेड़ा से 9, पूरनपुर 11 और पीलीभीत से 14 प्रत्याशी हैं आमने सामने
पीलीभीत। जनपद में होने वाले चौथे चरण के चुनाव को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी रिटर्निंग आफीसर के निर्देशन में सोमवार जनपद की चारों विधानसभा के प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह प्रदान किए भाजपा ,सपा ,बसपा,कांग्रेस अन्य पार्टियों के अधिकृत प्रत्याशियों को पार्टी का सिंबल मिला तो निर्दलीयों प्रत्याशियों को कैंची, चारपाई पेट्रोल पंप ,बक्सा ,केतली टेलीविजन आदि निशाना मिला। सोमवार को जनपद में होने वाले 23 फरवरी के निर्वाचन को लेकर जिला निर्वाचन रिटर्निंग ऑफिसर के निर्देशन में जनपद की सदर पीलीभीत, बरखेड़ा, बीसलपुर और पूरनपुर चारों विधानसभाओं के नामांकन पत्र दाखिल करने वाले प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह वितरित किए गए।
जिसमें विधानसभा पीलीभीत 127 से कुल 09 प्रत्याशी मैदान में है जिसमें भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी संजय सिंह गंगवार, सपा पार्टी के प्रत्याशी शैलेन्द्र सिंह गंगवार, कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी शकील अहमद नूरी, बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी शाने अली को पार्टी का चुनाव चिन्ह प्रदान किया गया। सर्व समाज पार्टी के प्रत्याशी अरविन्द यादव को डम्बल्स, भारतीय सुभाष सेना के प्रत्याशी बेला मती को कैंची, सबका दल यूनाइटेड के मोती राम राजपूत को बल्ला, इकरार हुसैन को गैस सिलेण्डर व मो0 शारिक को कैमरा का चुनाव चिन्ह प्रदान किया गया।
विधानसभा बरखेड़ा 128 से कुल 09 प्रत्याशी मैदान में है जिसमें भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी जयद्रथ उर्फ प्रवक्तानन्द, सपा पार्टी के प्रत्याशी हेमराज वर्मा, कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी हरप्रीत पाल सिंह उर्फ चब्बा, बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी मोहन स्वरूप को पार्टी का चुनाव चिन्ह प्रदान किया गया। आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी को झाडू, भारतीय सुभाष के प्रत्याशी किशन लाल को कैंची, बहुजन मुक्ति पार्टी के प्रत्याशी बृज लाल को चारपाई, सबका दल यूनाइटेड के प्रत्याशी राम कुमार को बल्ला एवं भारतीय जन जागृति पार्टी के प्रत्याशी सर्वेश मुनि पथरिया को गैस सिलेण्डर का चुनाव चिन्ह प्रदान किया गया।
विधानसभा पूरनपुर में 129 से कुल प्रत्याशी 11 है जिसमें भाजपा से बाबूराम पासवान, आरती महेंद्र सपा, ईश्वर दयाल कांग्रेस, अशोक कुमार राजा बहुजन समाज पार्टी, कमलेश कुमार लोग पार्टी चुनाव चिन्ह बक्सा, राकेश डेविड राष्ट्रीय तीसरा विकल्प पार्टी चुनाव चिन्ह पेट्रोल पम्प, रामेश्वर दयाल भारतीय सुभाष सेना चुनाव चिन्ह कैंची, अमित कुमार निर्दलीय चुनाव चिन्ह बल्ला, दीप्ति वर्मा निर्दलयी कप और प्लेट, रामपाल निर्दलीय चुनाव चिन्ह फुटबाल, विनोद कुमार भारती चुनाव चिन्ह फुटवाल खिलाडी प्रदान किये गये है।
विधानसभा पीलीभीत 130 में कुल 14 प्रत्याशी है जिसमें भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी विवेक कुमार, सपा पार्टी के प्रत्याशी दिव्या, कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी शिखा पांडे, बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी अनीस अहमद खां फूलबाबू को पार्टी का चुनाव चिन्ह प्रदान किया गया। भीमसेन को बाल और हांसिया, गिरिश श्रीवास्तव को चप्पल, धर्मपाल गंगवार को झाडू, मनोज सिंह कुशवाह को गैस सिलेण्डर, राजाराम माथुर को केतली, राजेश कुमार को बल्ला, नितिन पाठक को टेलीविजन, प्रदीप कुमार को अल्मारी, राजेश चन्द्र अरविन्द को कैंची एवं सुशील कुमार शुक्ला को जूता का चुनाव चिन्ह प्रदान किया गया।
कुंवर निर्भय सिंह
Initiate News Agency (INA), पीलीभीत