पलवल। पुलवामा में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
पलवल। युवा शक्ति संगठन द्वारा पुलवामा में शहीद हुए जवानों को ताऊ देवीलाल पार्क में श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर युवाओं ने देश भक्ति के नारे लगाए और शहीदों के जीवन से प्रेरणा लेने का संकल्प लिया।
चमन सिहं अध्यक्ष्य समस्त युवा शक्ति पलवल |
संगठन के अध्यक्ष्य चमन सिहं ने कहा कि देश पर शहीद हुए अमर शहीदों की बदौलत ही हमें आजादी मिली है। शहीदों की बदौलत ही हम खुली हवा में सांस ले रहे है। उन्होंने कहा कि शहीदों को हमेशा सम्मान देना चाहिए और उनके बताए गए रास्तों पर चलना चाहिए। उन्होंने कहा कि कुछ युवा पश्चिम की संस्कृति को अपना रहे है। उन्होंने कहा कि वेलनटाइन डे मनाने की बजाए अपने माता पिता की सेवा करना चाहिए। देश के लिए मर मिटने का जज्बा होना चाहिए। युवाओं को देश को मजबूत करने की दिशा में अग्रसर होना चाहिए।
ऋषि भारद्वाज
Initiate News Agency (INA), पलवल