अलीगढ़। वाहनों के जाम ने सर्दी में छुड़ाए फंसे लोगों के पसीने, वाहनों की लंबी कतारें घंटों लगा सड़क पर जाम
अलीगढ़। उत्तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ की कोतवाली खैर इलाके के कस्बा खैर में अलीगढ़ पलवल हाईवे पर वाहनों का भीषण जाम लग गया और देखते ही देखते वाहनों की लंबी-लंबी कतारें सड़कों के दोनों तरफ नजर आने लगी। इस दौरान जाम में फंसे लोगों को सर्दी में भी पसीने आने लगे। क्योंकि सर्दी में वाहनों की सड़कों के दोनों तरफ लगी कतारों के इस जाम ने लोगों के पसीने छुड़ा दिए। चार पहिया वाहनों के जाम में फंसे लोग बेबस नजर आए। दोपहिया बाइक सवार लोग तो दाए-बाय गलियों से जुगाड़ कर मोटरसाइकिल निकाल ले गए। तो वही चार पहिया वाहन जाम में फंसे तो फिर कई घंटों तक जाम में ही फंसे रह गए।
आपको बता दें उत्तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ की कोतवाली खैर इलाके के अलीगढ़ पलवल हाईवे स्थित कस्बा खैर में वाहनों का भीषण जाम लग गया। खैर कस्बे में वाहनों के लगे इस भीषण जाम के बाद रफ्तार के पहिए पूरी तरह से सड़क पर थम गए। लोगों को कई घंटों तक सड़कों के दोनों तरफ लगे वाहनों के इस भीषण जाम से जूझना पड़ा। लोगों को जाम से निकलने में सर्दी के मौसम में पसीने छूट गए। चार पहिया वाहन तो जाम में फंसे रह गए। तो वहीं दो पहिया वाहन सवार अपने वाहनों को इधर-उधर कर निकालते हुए नजर आए।
आपको बताते चलें कि हरियाणा और उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले को जोड़ने वाला कस्बा खैर के बीच से गुजर कर जाने वाली सड़क एक मुख्य मार्ग है। इसी सड़क से गुजर का लोग अलीगढ़ से पलवल और पलवल से गुजरकर अलीगढ़ पहुंचते हैं। कस्बा खैर में सड़कों के दोनों तरफ बनी दुकानों के चलते दुकानदारों द्वारा भी सड़कों पर अपना अतिक्रमण कर रखा है जिसके चलते आए दिन कस्बा खैर में जाम की स्थिति बनी रहती है। जिसके चलते आज भी कस्बा खैर में अलीगढ़ पलवल हाईवे की सड़क पर दोनों तरफ वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गई और लोग अपने गंतव्य तक पहुंचने के चलते जाम में फस कर रह गए। जिसके चलते कई घंटों तक लोगों को जाम से जूझना पड़ा है।
अजय कुमार
Initiate News Agency (INA), अलीगढ़