प्रयागराज: डॉक्टर अल्ताफ अहमद शहर दक्षिणी प्रत्याशी ने जारी किया नया घोषणा पत्र
प्रयागराज: प्रयागराज में शहर दक्षिणी विधानसभा से आप पार्टी के लोकप्रिय प्रत्याशी डॉक्टर अल्ताफ अहमद ने अरविंद केजरीवाल के बाद जारी किया अपना घोषणा पत्र डॉक्टर अल्ताफ अहमद ने प्रेस वार्ता बुलाकर शहर दक्षिणी विधानसभा के लोगों के लिए अपने तरफ से 13 सूत्री घोषणा पत्र जारी किया जिसमें मुख्य बिंदु बाढ़ ग्रसित क्षेत्र में बांध की व्यवस्था, 24 घंटे एंबुलेंस सुविधा फ्री किसी भी समस्या के लिए एक टोल फ्री नंबर, मलिन बस्तियों में रहने वाले लोगों को पक्का मकान आदि।
प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी नंद गोपाल गुप्ता नंदी के ऊपर सड़क चोरी का गंभीर आरोप लगाए उन्होंने कहा कि अपने कार्यकाल में नंदी ने सड़क का तो उद्घाटन कर दिया लेकिन आज तक सड़क नहीं बनी। हम दिल्ली मॉडल को लेकर आए हैं जनता का अपार जनसमर्थन मिल रहा है शहर दक्षिणी सीट से जीतकर एक इतिहास रचने काम करेंगे।
डॉ अल्ताफ अहमद शारदा चिड़ी प्रत्याशी आप प्रयागराज |
Initiate News Agency(INA)