देवबंद: चंद्रशेखर आजाद ने नागल में जनसंपर्क कर मांगे वोट, बृजपाल सिंह को जिताने की अपील की
देवबंद: नागल. भीम आर्मी भारत एकता मिशन प्रमुख व आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीयध्यक्ष एडवोकेट चंद्रशेखर आजाद ने कस्बा नागल में जनसंपर्क करते हुए सभी से रामपुर मनिहारान विधानसभा प्रत्याशी डॉ० बृजपाल सिंह जगरौली के पक्ष में मतदान करने की अपील की।
कस्बा नागल मैन बाजार में जन संपर्क करते हुए चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि यह चुनाव अपने हक व अधिकार का चुनाव है क्योंकि कुछ लोगों द्वारा बहुजन समाज को मात्र वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल किया जाता रहा है। उन्होंने सभी से कहा कि बहुजन समाज को शासक बनाने के लिए आजाद समाज पार्टी के प्रत्याशियों को जिताने का कार्य करें। उन्होंने विपक्षियों से सावधान रहकर डॉ० ब्रजपाल सिंह जगरोली के पक्ष में मतदान करने की अपील करते हुए कहा कि विरोधी दल अपनी हार के डर से आजाद समाज पार्टी से बौखला गए हैं और आजाद समाज पार्टी के बारे में अनाप-शनाप फोटो या खबरें वायरल कर रहे हैं जो इनकी बौखलाहट को साफ दर्शाता है।
प्रत्याशी डॉ० बृजपाल सिंह जगरौली ने भी सभी से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की। इस दौरान उन्होंने रसूलपुर खेडी, कोटा, शेखुपुरा कदीम व रामनगर समेत आदि गांव में जनसंपर्क किया। इस दौरान बुल्ला शाह, राहुल राज गौतम, अरूण गौतम, अशोक मनानी, मोनू सहजवा, रोहित नौटियाल, मोनू कुमार, आकाश खत्री, विशाल रावण, लक्की सम्राट, अरविंद भाटिया, रविंद्र कुमार, आशु खेवरिया, सचिन खेवरिया, नीरज कुमार, नितिन मौर्य, सुधीर कुमार समेत आदि कार्यकर्ता साथ रहे।
Initiate News Agency(INA)