शाहजहांपुर। रौजा की चर्च कॉलोनी में रोड नहीं तो वोट नहीं की मांग को लेकर कॉलोनी वासी धरने पर बैठे
शाहजहांपुर। रौजा थाना क्षेत्र की न्यू चर्च कॉलोनी के निवासी रोड नहीं तो वोट नहीं की मांग करते हुए धरने पर बैठ गए। चर्च कॉलोनी जाने के लिए सड़क की मांग कर रहे हैं। चर्च कॉलोनी जाने वाले मुख्य मार्ग को रेल प्रशासन द्वारा वैरिकैटिंग कर पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। रौजा की चर्च कॉलोनी में जाने के लिए रेलवे कालोनी के रास्ते से होकर जाना पड़ता था जो रौजा अड्डा से थाने होते हुए कालोनी के अन्दर से जाता था। लेकिन रेल प्रशासन द्वारा अपनी जमीन पर चर्च कॉलोनी के समीप से रेलवे लाइन डाली गई है। इतना ही रेल प्रशासन ने बाद में मुख्य मार्ग को पूरी तरह से बंद कर दिया है जिसके चलते कालोनी वासियों का आवागमन बंद हो गया है।
जिससे आक्रोशित कालोनी के निवासी रोड नहीं तो वोट नहीं का वैनर लगाकर धरने पर बैठ गए। इस सम्बन्ध में जब वहां के लोगों रामप्रकाश वर्मा से वार्ता की तो उनके द्वारा बताया गया कि रेल प्रशासन द्वारा हम लोगों का रास्ता बंद कर दिया गया है जब कि दो हजार से अधिक लोग प्रभावित हो रहे हैं लेकिन कोई भी समस्या का समाधान नहीं कर रहा है इसलिए हम लोगों ने निर्णय लिया है कि अगर हमारी समस्या का समाधान नहीं किया गया तो हम लोग मतदान नहीं करेंगे। रास्ते की मांग कर रहे अजय कुमार वर्मा उर्फ गोलू ने भी जोर देते हुए कहा कि समाधान न होने तक यहां के निवासी रोड नहीं तो वोट नहीं की मांग पर डटे रहेगें।
फ़ैयाज़ उद्दीन
Initiate News Agency (INA) , शाहजहाँपुर