सीतापुर। बापू सेना का हुआ गठन संगठन प्रमुख मयंक मिश्र ने सभी युवा कार्यकर्ताओं को किया सम्मानित
सीतापुर। आज ग्राम कनकारी में मयंक मिश्र के निज निवास पर बापू सेना का गठन किया गया बापू सेना का मुख्य उद्देश्य क्षेत्र का भ्रष्टाचार खत्म करना और गाजर का उत्थान व बुजुर्गों का सम्मान, युवाओं का स्वाभिमान, गरीबों के हक के लिए लड़ाई लड़ना है और इस गांजर की धरती को सवारना है.
बापू सेना के सभी युवा कार्यकर्ताओं को डायरी, पेन व अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया इस मौके पर मयंक मिश्र, अजीत दीक्षित, पप्पू बघैया, मगन शुक्ला, राहुल सिंह, अरुण सिंह, विनीत मिश्रा, जयप्रकाश शुक्ला, शैलेंद्र मिश्रा, शिवभगवान मिश्रा, राकेश मिश्रा, राहुल शुक्ला, ललित सिंह, सोनू मिश्रा, विपिन शुक्ला, अमन दीक्षित, गोपाल अवस्थी समेत सैकड़ों गणमान्य लोग उपस्थित रहे.
शाबान अली
Initiate News Agency(INA)