बहराइच: पयागपुर विधानसभा से सपा प्रत्याशी मुकेश श्रीवास्तव ने नामांकन के बाद सरकार पर जमकर निशाना साधा
बहराइच: बहराइच की पयागपुर विधानसभा से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी मुकेश श्रीवास्तव ने आज बहराइच कलेक्ट्रेट पहुँचकर अपना नामांकन किया ,मुकेश श्रीवास्तव पयागपुर विधानसभा से पहले विधायक भी रह चुके है, नामांकन के बाद मीडिया से रूबरू होते हुए मुकेश श्रीवास्तव ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा और समाजवादी पार्टी की के कार्यों और नीतियों का बखान किया.
पयागपुर विधानसभा क्षेत्र से सपा के प्रत्याशी पूर्व विधायक मुकेश श्रीवास्तव भाजपा सरकार पर जमकर हमलावर हुए उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में बीजेपी का सूपड़ा साफ होने जा रहा है महंगाई भ्रस्टाचार छुट्टा जानवर और बेरोजगारी ऐसे तमाम मुद्दे हैं जिसपे जनता भाजपा को खदेड़ने जा रही है समाजवादी पार्टी ने काम किया है समाजवादी पेंशन, नौजवानों को लैपटॉप,108 ,102 ,,डायल 100,सबसे लंबा एक्सप्रेस वे ,उत्तर प्रदेश में पहली मेट्रो, समाजवादी लोहिया आवास जैसे कई काम हैं जो जनता के लिए समाजवादी पार्टी ने किये हैं।
उन्होंने कहा कि मैं अपने क्षेत्र की जनता के साथ हमेशा खड़ा रहता हूँ,उन्होंने बताया कि पयागपुर में उनकी प्राथमिकता में महिला डिग्री कालेज, पॉलीटेक्निक विद्यालय और खराब सड़को को दुरुस्त कराना है उन्होंने दावा किया वो 2 लाख से ज्यादा मतों से चुनाव जीतेंगे, कोरोना काल मे सरकार के कार्यो पर बोलते हुए।
मुकेश श्रीवास्तव ( सपा प्रत्याशी) पयागपुर विधानसभा, बहराइच |
उन्होंने कहा कि कोरोना काल मे चारों तरफ हाहाकार मचा था कोरोना के टाइम पर दवाए नही थी वैक्सीन तो बहुत बाद में आई उस समय मास्क नही थे ऑक्सीजन नही था बिना ऑक्सीजन के लोग तड़प तड़प के मरे है यहां तक कि लाशो के लिए लकड़ी तक नही थी ये सब छुपाने के लुए शमशान को टीनशेड से ढक दिया गया था अब भाजपा का झूठ पकड़ा जा चुका है जनता अब भाजपा को हटाने का मन बना चुकी है उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने घोषणा की है कि अगर समाजवादी पार्टी की सरकार बनी तो 300 यूनिट बिजली फ्री होगी साथ ही तमाम जनकल्याणकारी योजनाओं को जनता के लिए लागू किया जाएगा।
Initiate News Agency(INA)