कानपुर। हजरत अली का जन्मदिन मनाया गया
कानपुर। हजरत अली का जन्मदिन काफी हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में कानपुर नवाब साहब हाता के नौजवानों ने एक लंगर का इंतजाम किया। जिसमें गरीबों को कंबल व राहगीरों को मिठाई कोल्ड ड्रिंक पानी बिस्कुट खिलाकर मुंह मीठा किया।
मौलाना हामिद हुसैन जैदी, शिया शहर काजी |
इस मौके पर शिया शहर काजी मौलाना हामिद हुसैन जैदी ने हजरत अली के जीवन पर प्रकाश डाला। वह बोले कि तमाम हुक्मरानों को हजरत अली से सीखना चाहिए कि हुकूमत कैसे चलाई जाती है।
इस मौके पर नवाब मुमताज परवेज जैदी वकार हुसैन जैदी, इब्ने हसन ज़ैदी, मोहम्मद हसन जैदी कौशिक नकवी मशहूर हुसैन मौलाना खबर अनवर अली जैदी अली हैदर ईशान हैदर हसन रजा आदि प्रमुख रूप से लोग उपस्थित रहे।
इब्ने हसन ज़ैदी
Initiate News Agency (INA) , कानपुर