बिजनौर। सपा रालोद गठबंधन के प्रत्याशी स्वामी ओमवेश ने निकाली वास्टा में रैली जमकर उड़ी आचार संहिता की धज्जियां
बिजनौर। आपको बताते चलें चांदपुर विधानसभा क्षेत्र गठबंधन के प्रत्याशी स्वामी ओमवेश ने चांदपुर के वास्टा रैली निकालकर आचार संहिता की धज्जियां उड़ा दी वही इस संबंध में रालोद के युवा राष्ट्रीय लोकदल के जिलाध्यक्ष हनी तोमर से बात की तो उन्होंने कहा हम तो दो गाड़ी लेकर आए थे लेकिन यहां पर जनता का अपार समर्थन मिला है।
उन्होंने भाजपा प्रत्याशी को गांव से लाठी डंडे लेकर भगाने की भी बात कही उन्होंने कहा भाजपा वालों को गांव से लोग लाठी-डंडे लेकर भगा रहे हैं उन्होंने कहा जयंत चौधरी पर लाठीचार्ज किया था लोग उसका बदला ले रहे हैं।
स्वामी ओमवेश गठबंधन प्रत्याशी विधानसभा क्षेत्र चांदपुर बिजनौर |
जब हमने गठबंधन के प्रत्याशी स्वामी ओमवेश से पूछा कि इस बार क्या है चुनावी मुद्दा तो उन्होंने कहा हिंदू मुस्लिम सिख इसाई आपस में है भाई भाई मैं विधायक बना तो यहां हिंदू मुस्लिम का झगड़ा नहीं होने दूंगा और किसी भलेआदमी का पुलिस द्वारा उत्पीड़न नहीं होने दूंगा और क्षेत्र में जितने भी सड़कें टूटी पड़ी हैं सबसे पहले उनको बनवाने का काम करूंगा।
हनी तोमर जिला अध्यक्ष युवा राष्ट्रीय लोकदल बिजनौर |
दिनेश कुमार प्रजापति
Initiate News Agency(INA) बिजनौर