देवबंद। दारूल उलूम का भ्रमण करते नोडल अधिकारी रजनीश गुप्ता
--नोडल अधिकारी ने किया दारूल उलूम का भ्रमण
देवबंद। दुनिया में इस्लामिक शिक्षा के अजीम मर्कज दारूल उलूम का बुधवार को नोडल अधिकारी ने दौरा किया तथा दारूल उलूम प्रबंधन से संस्था के बारे में जानकारी हासिल करते हुये प्रसिद्ध पुस्तकालय व मस्जिद रशीदिया का भ्रमण भी किया। साथ ही उन्होने इदारे के जिम्मेदारों से दारूल उलूम में छात्रों से कोरोना नियमों का सख्ती से पालन कराने के निर्देश दिये।
नोडल अधिकारी रजनीश गुप्ता बुधवार को विश्व विख्यात दारूल उलूम का भ्रमण करने के लिये देवबंद आये। इस दौरान उन्होने इदारे के जिम्मेदारों मौलाना असजद, मौलाना मुकीमुददीन, मौलाना खुरशीद से इदारे में दी जाने वाली शिक्षा के बारे में विस्तार से जानकारी हासिल की। दारूल उलूम के जिम्मेदार उलेमा ने प्रमुख सचिव को बताया कि दारूल उलूम का आजादी की लडायी में अहम योगदान रहा तथा रेशमी रूमाल जैसा प्रमुख आंदोलन शेखुल हिन्द द्वारा यहीं से चलाया गया था।
दारूल उलूम आगमन पर रजनीश गुप्ता ने कहा कि उनकी काफी दिनों से दारूल उलूम का भ्रमण करने की इच्छा थी तथा इसी के चलते वह यहां आये है। उन्होने बताया कि इदारे का पुस्तकालय जिसमें बहुत बडी तादाद में पुस्तकें मौजूद है तथा प्रसिद्ध मस्जिद रशीदिया उन्हे बहुत पंसद आयी। उन्होने बताया कि उन्होने इदारे के जिम्मेदार लोगों से कैंपस में कोरोना नियमों का सख्ती से पालन कराये जाने को भी कहा है जिस पर यहां के जिम्मेदारों ने बताया कि छात्रों से कोरोना नियमों का सख्ती से पालन कराया जा रहा है।
Initiate News Agency(INA)