धामपुर\बिजनौर: एम इंटर कॉलेज के बूथ संख्या 74 फर्जी खबर फैलाए जाने पर धामपुर पुलिस क्षेत्राधिकारी अजय कुमार अग्रवाल मैं फोर्स के मौके पर पहुंचे
धामपुर\बिजनौर: आपको बताते चलें धामपुर में कैम इंटर कॉलेज में बूथ संख्या 74 पर किसी ने यह अफवाह फैलाई वहां पर एक वर्ग के लोगों को वोट नहीं डालने दिया जा रहा हमारे संवाददाता जब मौके पर पहुंचे तो वहां पर धामपुर पुलिस क्षेत्राधिकारी मैं फोर्स के मौजूद दिखाई दिए और शांतिपूर्ण चुनाव होता नजर आया.
धामपुर पुलिस क्षेत्राधिकारी अजय कुमार अग्रवाल ने बताया किसी ने फर्जी खबर वायरल की थी यहां पर किसी तरह का कोई भी मामला नहीं है निष्पक्ष तरीके से चुनाव कराया जा रहा है. चुनाव शांतिपूर्ण रूप से चल रहा है लोगों में सुबह से ही वोट डालने के लिए उत्साह नजर आया विकलांग लोगों ने भी बढ़-चढ़कर वोट डालने के लिए लिए की भागीदारी.
दिनेश कुमार प्रजापति
Initiate News Agency(INA), धामपुर\बिजनौर