बलिया: बलिया पुलिस व एटीएस की संयुक्त टीम ने पकड़े 5 कुख्यात अपराधी
बलिया: खबर बलिया से पुलिस अधीक्षक राजकरन नय्यर के कुशल नेतृत्व में जनपद बलिया अपराधियो से मुक्त कराये जाने हेतु संकल्पित दृढता के मद्देनजर जनपद बलिया में चलाये जा रहे चेकिंग अभियान के तहत दिनांक 31.01.2022 को थानाध्यक्ष दुबहड़ राजकुमार सिंह मय हमराही फोर्स व ए0टी0एस0 विंग वाराणसी के द्वारा की जा रही संयुक्त चेकिंग के दौरान बिहार से आ रही गाड़ी स्कोर्पियो न0 UP 60 AE 9495 से 05 अभियुक्तों को 05 अदद अवैध पिस्टल.32 बोर व 10 अदद मैगजीन.32 बोर सहित जनेश्वर मिश्र सेतु जनाड़ी पुलिस बुथ के पास से गिरफ्तार किया गया।
अवैध पिस्टल व मैगज़ीन सहित गिरफ्तार। अभियुक्तों के विरूद्ध थाना दुबहड़ पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तो का चालान माननीय न्यायालय किया जा रहा है ।
राजकरन नय्यर- पुलिस अधीक्षक |
Initiate News Agency(INA)