अयोध्या: विधान सभा चुनाव चेकिंग के दौरान पुलिस ने पकड़ा 4 लाख 80 हजार रुपये
अयोध्या। अयोध्या जनपद में विधानसभा का चुनाव पांचवें चरण में 27 फरवरी को होना है जिसके लिए चुनाव आयोग के दिशा निर्देश के क्रम में प्रशासन और पुलिस पूरी सतर्कता बरत रही है। विधान सभा चुनाव 2022 के चेकिंग थाना महाराजगंज की पुलिस द्वारा किया जा रहा है।
थानाध्यक्ष महराजगंज के स्थायी निगरानी टीम (स्टैटिक टीम) मजिस्टेट विन्देश्वरी प्रसाद फसल अनुसंधान केन्द्र मसौधा व उ0नि0 हरिप्रसाद शुक्ला टीम की संयुक्त टीम द्वारा मया ब्लाक के सामने चेकिंग के दौरान स्वीफ्ट डिजायर कार बरंग सफेद UP45 M9888 जो अयोध्या की तरफ से मया बाजार होते हुये टाण्डा की तरफ जा रही थी जिसे रोकने किया ईशारा किया गया तो ड्राइवर द्वारा गाड़ी को कुछ दूर आगे ले जा कर रोका गया गाड़ी मे बैठे एक व्यक्ति अपने हाथ मे लिये बैंग को गाड़ी से निकल कर लेकर भागने का प्रयास किया।
जिसे पुलिस टीम द्वारा घेर कर पकड़ लिया गया। नाम पता पूछा गया तो अपना नाम बरकत अली पुत्र अकबर अली निवासी ग्राम कस्बा छोटी बाजार थाना अलीगंज जनपद अम्बेडकरनगर बताया जिसके बैंग की जामा तलाशी गयी तो उसमे 04 लाख 80 हजार रुपये बरामद हुआ। स्थायी निगरानी टीम (स्टैटिक टीम) द्वारा पूछताछ किया गया तो बताया कि गाड़ी मे बैठे अब्दुल कादरी पुत्र अब्दूल अजीज निवासी मीरान पुरा थाना टाण्डा जनपद अम्बेडकर नगर का पैसा है।
अब्दुल कादरी उपरोक्त से बरामद शुदा पैसे के बारे मे जानकारी किया गया तो बताया कि रस्तोगी ग्लास हाउस निकट देवकाली ओवर ब्रिज अयोध्या से अपने आवश्यक कार्य हेतु मांग कर ले जा रहा था, पैसे से सम्बन्ध मे डोकोमेन्ट मांगा गया तो दिखाने मे असमर्थता व्यक्त किया। स्थायी निगरानी टीम द्वारा नियमानुसार कार्य वाही करते हुये जांच पूर्ण होने तक उक्त बरामद पैसो को नियमानुसार जप्त किया गया बरामद शुदा 4 लाख 80 हजार रुपये को राजकीय कोष मे जमा कराया जा रहा है।
देव बक्श वर्मा
Initiate News Agency(INA) अयोध्या