बलिया। 25लाख कि 111 पेटी की देसी शराब बरामद, दो अभियुक्त गिरफ्तार।
बलिया। उत्तर प्रदेश के बलिया के हल्दी थाना क्षेत्र अंतर्गत से है जहां अवैध शराब के कारोबार के खिलाफ अभियान के क्रम में हल्दी पुलिस को बड़ी सफलता मिली। Nh31 से सटे बेलहरी गांव में छापेमारी कर एक कमरे में रखी 111 पेटी 4976 क्वार्टर शीशी(994.6लीटर) को बरामद किया इसकी कीमत ₹2500000(लाख) बताई जा रही है। पुलिस के अनुसार शराब को यहां से बिहार भेजा जा रहा था।
इस मामले में ठेकेदार समेत तीन लोगों को मुकदमा दर्ज करने के साथ ही मौके से दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है। हल्दी थाना अध्यक्ष सुरेश चंद्र द्विवेदी के अनुसार रात में अपने वाहन चालक अमित व कांस्टेबल प्रवेश चौहान के साथ क्षेत्र में निकले थे गायघाट डाक बंगला के पास सीओ अशोक मिश्र भी मिल गए रात में करीब 12:00 बजे मुखबिर से सूचना मिली कि देसी शराब का ठेकेदार अशोक कुमार मिश्रा निवासी पांडेपुर मिश्र थाना कोतवाली ने लाइसेंसी की आड़ में अवैध देसी शराब N.H31 के करीब 300 मीटर एक कमरे में रखा है। पुलिस स्टेशन छापेमारी कि जिस कमरे में शराब रखी थी वहां दो व्यक्ति खड़े थे पुलिस को देखते ही वे भागने लगे जिन्हें दौड़ाकर पकड़ लिया गया। बासडीह थाना क्षेत्र के डुमरी निवासी गोविंदा कश्यप व बक्सर बिहार के सिमरी थाना क्षेत्र के डुमरी निवासी अनिल कुमार के रूप में हुई है। कमरे से 111 पेटी देसी शराब बरामद हुई पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज रेलवे दिया है लाइसेंस धारक अशोक कुमार मिश्र के खिलाफ भी मुकदमा किया गया है।
सैय्यद आसिफ़ हुसैन जै़दी
Initiate News Agency (INA), बलिया